Advertisement

सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, गोरक्षा के नाम पर तुरंत रोकें हत्याएं: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि खाली कहने भर से काम नहीं चलेगा, गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्याएं बंद होनी चाहिए।
सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, गोरक्षा के नाम पर तुरंत रोकें हत्याएं: ममता

ट्वीट कर ममता बनर्जी ने कहा कि, " गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं की हम कड़ी निंदा करते हैं। इन्हें अभी रोकना होगा। सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा। "

अहमदाबाद में पीएम मोदी के उस वक्तव्य के बाद ममता बनर्जी ने यह ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा था गाय बचाने के नाम पर हत्या करना स्वीकार्य नहीं है।

पीएम मोदी ने आज कहा था कि, "गो भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है। इस बात को महात्मा गांधी भी न मानते।।" अहमदाबाद में उन्होंने कहा था कि इस देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। देश में गोरक्षा के नाम पर लगातार पीट-पीटकर लोगों की हत्याओं का सिलसिला जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अहमदाबादम में प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद हिंदी और अंग्रेजी में ट्ववीट कर अपनी बात कही। समझा जा रहा है उनका इशारा प्रधानमंत्री के बयान की तरह है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad