अभिनेता से नेता बने कमल हासन कल यानी 21 फरवारी को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। लॉन्चिंग इवेंट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। इस इवेंट में कई अन्य हस्तियों के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रहीं हैं।
पार्टी की घोषणा के बाद कमल रामानाथपुरम से एक यात्रा की शुरुआत करेंगे और मदुरै, डिंडिगुल और शिवगंगा भी जाएंगे। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर चुके हैं और उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव भी लड़ेगी।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to attend the launching of Kamal Hassan's political party tomorrow (File Pic) pic.twitter.com/yHNVlQJFWw
— ANI (@ANI) February 20, 2018
रजनीकांत और कमल हासन ने बीते रविवार को चेन्नई में एक-दूसरे से मुलाकात भी की। ऐसे में भले ही दोनों इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारे में इसने हलचल मचा दी है। रजनीकांत इससे पहले भी कमल हासन के साथ गठबंधन का संकेत दे चुके हैं।
गौरतलब है कि कमल हासन ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं और सिस्टम को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं। इसीलिए वह राजनीति में आए हैं।