Advertisement

नोटबंदी से गरीबों के हितों को चोट : तोगड़िया

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि नोटबंदी से गरीबों के हितों को भारी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि गरीबों की पहुंच अभी तक डिजिटल दुनिया तक नही हुई है।
नोटबंदी से गरीबों के हितों को चोट : तोगड़िया

उन्होंने यह बात सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानंद जी महाराज के 81वें जन्मोत्सव पर हिंदू हेल्पलाइन एवं इंडिया हेल्थलाइन के नि:शुल्क जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही।

तोगडिया ने कहा कि सरकार ने कैंसर जैसी भयानक बीमारियों के इलाज का काम प्राइवेट चिकित्सकों से छीनकर मेडिकल एस्टेबलिसमेंट एक्ट के द्वारा कॉरपोरेट एवं बड़े अस्पतालों को सौंप दिया है जिससे कैंसर का इलाज कराना गरीबों के साम‌र्थ्य से बाहर हो गया है।

उन्होंने कहा कि वे गरीब लोगों को नि:शुल्क एवं सस्ता इलाज कराने के लिए एक हजार रुपये की दवाइयों को मात्र दो सौ रुपये में उपलब्ध कराना चाहते हैं। देश में मौजूद 45 करोड़ मरीजों की संख्या घटकर 20 करोड़ रह जाए। इस अवसर पर स्वामी राघवानंद जी महाराज ने सनातन प्रतिनिधि सभा के सभी प्रतिनिधि सहित समस्त देशवासियों को सुखी संपन्न जीवन का आशीर्वाद दिया। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad