Advertisement

पाकिस्तान समझ गया है कि तीसरी गलती पर लेने के देने पड़ जाएंगे: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों की रैलियां लगातार जारी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...
पाकिस्तान समझ गया है कि तीसरी गलती पर लेने के देने पड़ जाएंगे: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी दलों की रैलियां लगातार जारी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जनसभा के बाद मुरादाबाद जिले में रैली की। यहां पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय भीम के नारों से की। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को समझ में आ गया है कि तीसरी गलती करने की हिम्मत की तो लेने के देने पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं, मोदी ने यहां पर कांग्रेस-एसपी-बीएसपी पर भी जमकर हमला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान कहा, 'दुनिया में उसी की बात सुनी जाती है, जिसमें दम होता है। जो सिर्फ रोता रहता है, उसकी कोई नहीं सुनता है। जिस नए भारत को बनाने का संकल्प हम सबने लिया है, वह भारत दमदार भी होगा और असरदार भी होगा।'

'पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा'

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले क्या होता था? पाकिस्तान से आतंकी आते थे, हमारे यहां धमाके करके जाते थे। कांग्रेसी सरकार रोती थी दुनिया में कि हमें मारा, हमें मारा, हमें मारा। आज यह नया भारत है। अब आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दिन में भी तारे दिखा दिए थे। उन्होंने दूसरी बड़ी गलती पुलवामा में की तो हमने उन्हें एयरस्ट्राइक करके, घर में घुसकर मारा। अब उधरवालों को भी समझ आ गया है कि तीसरी गलती करने की गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे।'

'दुबकने वाली सरकार चाहिए या दमदार हिंदुस्तान'

मोदी ने कहा, 'आज आपका चौकीदार आपके बीच खड़ा है। पाकिस्तान की पूरी सरकार दुनिया भर में रोती रहती है। आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और पाकिस्तान के अपनों ने भी उससे मुंह फेर लिया है। जरा मेरे साथियों बताओ, मैं सवाल पूछूंगा आप बताओगे, क्या भारत का दम दिख रहा है या नहीं दिख रहा है? आपको दुबकने वाली सरकार चाहिए या दमदार हिंदुस्तान चाहिए।'

बकाया न चुकाने वाली चीनी मिलों को निर्देश

मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, 'यहां की चीनी मिलें किसानों का बकाया चुकाने को लेकर भी कुछ न कुछ परेशानी कर रही हैं। वे भी कान खोलकर सुन लें चुनाव खत्म होने के बाद आपकी बारी आएगी।'

'बाबा साहेब की कृपा है कि एक चायवाला प्रधानमंत्री बना'

भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा, 'ये बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की तातक है कि आज वंचित-शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं, गांव किसान के सामान्य परिवार से उप-राष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। बाबा साहेब की कृपा है कि एक चायवाला प्रधानमंत्री बना है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad