कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक में भाग लेकर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेशों में जमा कालाधन मामले को लेकर एक बार फिर तंज कसा है।
विदेशों में जमा कालाधन को स्वदेश लाने के उनके वादे की याद दिलाते हुए राहुल ने सवाल किया है, 'क्या वह अपने विमान में कुछ (काला धन) वापस लाए हैं?' राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की दावोस यात्रा पर लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर व्यंग्य किया है। मंगलवार को भी उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला किया था।
बुधवार को किए अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है, 'स्विटजरलैंड से वापसी पर स्वागत है। कालाधन के बारे में आपके वादे की जल्दी से याद दिलाना चाहता हूं। भारत के युवा इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि क्या आप अपने विमान में कुछ (कालाधन) वापस लाए हैं?'
Dear PM,
Welcome back from SWITZERLAND.
Quick reminder about your promise on BLACK MONEY.
Youth in India were wondering if you got any back with you in your plane?
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 24, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह दावोस के लोगों को बताएं कि भारत की एक फीसद आबादी के पास देश की कुल संपदा का 73 फीसद क्यों हैं? उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'प्रिय प्रधानमंत्री, स्विटजरलैंड में स्वागत है। कृपया दावोस को बताइए कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है। मैं आपके लिए पहले से तैयार संदर्भ के लिए एक खबर नत्थी कर रहा हूं।' इस खबर में आक्सफैम सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में सृजित कुल संपदा का 73 फीसद भाग देश की एक फीसद अमीर आबादी के पास है।
Dear PM,
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 23, 2018
Welcome to Switzerland! Please tell DAVOS why 1% of India’s population gets 73% of its wealth? I’m attaching a report for your ready reference. https://t.co/lLSNOig5pE