Advertisement

सपा में मतभेदः शिवपाल ने कहा नेताजी के फैसले का स्वागत करेंगे

विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार की कलह अब खुलकर सामने आ गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में पार्टी की ईकाई के अध्यक्ष बने शिवपाल यादव ने कहा कि वे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के फैसले का स्वागत करेंगे।
सपा में मतभेदः शिवपाल ने कहा नेताजी के फैसले का स्वागत करेंगे

शिवपाल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई महत्वपूर्ण विभाग छीन लिए। इसके बाद प्रदेश में सियायत गरम हो गई। पार्टी के कई नेता मुलायम सिंह यादव के दिल्ली आवास पर पहुंचकर मामले को आगे बढ़ने से रोकने में जुटे हैं। लेकिन बताया जा रह है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाराज हैं और उन्होने दिल्ली आने से भी मना कर दिया है। इस बीच मुलायम से मिलने के लिए रामगोपाल यादव सहित कई प्रमुख नेता पहुंचे हैं और बैठकों का दौर चल रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक देर शाम मुलायम शिवपाल को मंत्री पद पर बने रहने या इस्तीफा देने को कह सकते हैं। शिवपाल ने सैफई में संवाददाताओं से कहा कि विभाग देना या लेना तथा अधिकारियों को हटाना और अपने सलाहकारों को रखना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। भविष्य की रणनीति को लेकर शिवपाल ने कहा कि वे क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे, नेताजी से मिलने के बाद ही तय होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad