Advertisement

देश में 1977 जैसे हालात, विपक्ष को एकजुट करने के लिए तैयार हूं: शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हालिया उपचुनावों में भाजपा का खराब...
देश में 1977 जैसे हालात, विपक्ष को एकजुट करने के लिए तैयार हूं: शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हालिया उपचुनावों में भाजपा का खराब प्रदर्शन ‘कोई छोटी चीज नहीं' है। उन्होंने भाजपा के खिलाफ विपक्ष से एक मंच पर आने का आह्वान किया और कहा कि वह इसमें एकजुटता के सूत्रधार की भूमिका निभाने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि देश में 1977 जैसी स्थिति है जब विपक्षी दलों के गठबंधन ने इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल कर दिया था। पवार ने कहा, ‘ज्यादातर उपचुनाव परिणाम सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ गए। यह कोई छोटी चीज नहीं है।'  

पवार ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "पूर्व में ऐसे अवसर रहे हैं जब उपचुनावों में मिली हार का नतीजा उस समय की मौजूदा सरकार की हार के रूप में निकला।'' उन्होंने 1977 को भी याद किया जब विपक्षी एकता का परिणाम इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की हार के रूप में निकला था और कहा कि उसी तरह की स्थितियां अब बन रही हैं।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">In 1977, the downfall of one party started, and at one point, the government collapsed. A similar situation can be a possibility now if opposition comes together: Sharad Pawar, Nationalist Congress Party (NCP) <a href="https://t.co/OEqj5etzQu">pic.twitter.com/OEqj5etzQu</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1003839664724197376?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "लोकतंत्र में विश्वास करने वाले और साझा न्यूनतम कार्यक्रम रखने वाले भाजपा विरोधी दलों को लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक मंच पर आगे आना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि राज्यों में मजबूत मौजूदगी रखने वाले दलों (केरल में वाम, कर्नाटक में जेडीएस, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कांग्रेस, आंध्र प्रदेश में तेदेपा, तेलंगाना में टीआरएस, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और महाराष्ट्र में राकांपा) को एक आम सहमति बनाने की आवश्यकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad