भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उतरी 'ट्रंप सेना' का कहना है कि वह आने वाले दिनों में कई अन्य भाजपा उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेगी। 'ट्रंप सेना' का गठन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके पलायन को रोकने के लिए बनाया गया है। ट्रंप सेना के सदस्यों का कहना है कि यदि किसी हिंदू को कोई डरा कर पलायन करने को मजबूर करता है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेंगे।
'ट्रंप सेना' के सदस्यों ने कहा कि हाल ही में सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के परिप्रेक्ष्य में यह आशंका भी जाहिर की थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश कहीं दूसरा कश्मीर न बन जाए। धौलाना से भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश चंद तोमर कहते हैं कि धौलाना विधानसभा को मौलाना विधानसभा बनने से रोकना है। यही वजह है कि हमने इलाके के युवाओं को साथ लेकर ट्रंप सेना बनाई है।