Advertisement

बांग्लादेश में हिंसा: तमिलनाडु सरकार ने तमिलों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि उसने हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में फंसे तमिलों की मदद के लिए हेल्पलाइन...
बांग्लादेश में हिंसा: तमिलनाडु सरकार ने तमिलों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि उसने हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में फंसे तमिलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं।

पुनर्वास विभाग की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की सलाह की है।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा जारी आदेशों के आधार पर अनिवासी तमिलों के पुनर्वास एवं कल्याण आयुक्तालय ने बांग्लादेश में रहने वाले तमिलों का विवरण जुटाने के लिए भारतीय उच्चायोग और तमिल संगठनों से संपर्क किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सरकार ने फंसे हुए तमिलों को हरसंभव मदद देने की व्यवस्था की है।’’ बांग्लादेश में रह रहे तमिल परिवारों से हेल्पलाइल नंबरों के जरिये संपर्क करने को कहा गया है।

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर हिंसा भड़कने के कुछ दिन बाद शनिवार को पूरे देश में कठोर कर्फ्यू लागू कर दिया गया। हिंसा की घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad