विशाखापट्टïनम बंदरगाह को एक बड़े उद्योगपति को देने के लिए सरकार ने हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। खबर यह है कि पोर्ट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सरकार ने यह राय मांगी कि अगर इसे निजी हाथों में सौप दिया जाए तो कैसा रहेगा। निजी हाथों में सौपने के लिए गुजरात में कई बंदरगाहों के संचालन का हवाला दिया गया और यह कहा गया कि किस तरह से गुजरात के बंदरगाहों की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। गुजरात से ही जुड़े उद्योगपति को देने के लिए अब तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सहमति जता चुके हैं कि अगर निजी हाथ में रहेगा तो संचालन और बेहतर होगा। देखना है आगे क्या होता है।
निजी कंपनी के हवाले
                                विशाखापट्टïनम बंदरगाह को एक बड़े उद्योगपति को देने के लिए सरकार ने हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है।                            
                            
                         
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement
            
             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    