Advertisement

राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सवाई माधोपुर...
राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सवाई माधोपुर सीट से विधायक और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी की जगह आशा कुमारी मीणा को उम्मीदवार बनाया है। एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रामकिशोर सैनी को बांदीकुई से टिकट दिया गया है।

भाजपा के अब तक 170 उम्मीदवार तय हो चुके हैं। उसने पहली सूची में 131 और दूसरी सूची में 31 प्रत्याशी घोषित किए थे। पहली सूची में 12 महिलाओं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। इसमें 85 वर्तमान विधायकों और 25 नए चेहरों को टिकट दिया गया था।

वसुंधरा राजे के नेतृत्व में पार्टी ने 2013 में प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीतकर कांग्रेस को शिकस्त दी थी। जिन विधायकों के टिकट कटे हैं उनमें ज्ञानदेव आहूजा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, कृष्णाराम नाई, राजकुमारी जाटव, जीतमल कंठ और रानी सिलौतिया के नाम शामिल हैं। बता दें कि आहूजा अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे हैं और इसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।

राजस्थान में 200 सीटें हैं। 19 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 7 दिसंबर को मतदान है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad