गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का अभियान जोरों पर है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके मद्दनेनजर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से रोड शो की इजाजत नहीं मिली है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिज से उड़ान भर अम्बा जी के दर्शन करने जाएंगे। तो वहीं राहुल गांधी जगन्नाथ मंदिर में सुबह माथा टेकेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 में से बाकी बची 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है। यह वोटिंग 14 जिलों में होगी। इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत का फैसला होगा।
इससे पहले 9 दिसंबर को पहले फेज में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 18 दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।