Advertisement

जानिए किन तीन प्रत्याशियों ने हासिल की हजार वोट से कम से जीत

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान मंगलवार को तीन क्षेत्रों में कड़ा संघर्ष देखने...
जानिए किन तीन प्रत्याशियों ने हासिल की हजार वोट से कम से जीत

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान मंगलवार को तीन क्षेत्रों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। यहां जीत का अंतर मात्र कुछ सौ वोटों का रहा। जानिए यहां कितने मतों से जीते प्रत्याशी।

-मास्की से कांग्रेस के प्रतापगौड़ा पाटिल ने भाजपा के बासनगौड़ा तुरविहाल को 213 वोटों से हराया। यहा कांग्रेस प्रत्याशी को 60384 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 60174 वोट मिले।

-पावगडा से कांग्रसे के वेंकटरमनप्पा ने जदएस के केएम थिम्मारायाप्पा को 409 वोटों से हराया। यहां कांग्रेस उम्मीदवार को 72974 और जदएस प्रत्याशी को 72565 वोट मिले।

-कुंडगोल से कांग्रेस के चनाबसप्पा सत्यप्पा शिवाली ने भाजपा के चिक्कनागौदरा सिद्दांगौड ईश्वरगोड को 634 वोटों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी को 64871 और भाजपा उम्मीदवार को 64237 वोट हासिल हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad