Advertisement

बिहार में फिर से नीतीश सरकार, जेडीयू के 5, बीजेपी के 7 और हम-वीआईपी से एक-एक ने ली मंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार को हुई शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने...
बिहार में फिर से नीतीश सरकार, जेडीयू के 5, बीजेपी के 7 और हम-वीआईपी से एक-एक ने ली मंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। सोमवार को हुई शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल फागू चौहान की उपस्थिति में ली। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार बिहार के 37वें मुख्यमंत्री हुए। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें। इस बार नीतीश के कैबिनेट में सुशील कुमार मोदी नहीं होंगे। कटिहार से तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से रेणु देवी को शपथ दिलवाई गई है। इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 

जेडीयू कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले चेहरे

विजय कुमार चौधरी 

विजेंद्र प्रसाद यादव

अशोक चौधरी

मेवालाल चौधरी

शीला मंडल

बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले चेहरे

रेणु देवी

तारकिशोर प्रसाद

मंगल पांडे

अमरेंद्र प्रताप सिंह

रामप्रीत पासवान

जीवेश मिश्रा

रामसूरत राय

हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली।

वीआईपी कोटे से पार्टी के प्रमुख और सन् ऑफ मल्लाह के नाम से खुद को राजनीतिक पटल पर इंगित करने वाले मुकेश साहनी ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, वो सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हार गए हैं।

243 सीटों वाली राज्य विधानसभा में एनडीए के खाते में कुल 125 सीटें आई है जबकि महागठबंधन को 110 सीटे मिली है। इस बार एनडीए में बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43, मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 4 और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 4 सीटें मिली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad