राज्य में वर्ष 2017 को विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में दो ध्रुवों में बंटी कांग्रेस पार्टी को संगठित करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने पंजाब दौरे पर निकल रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार है।
पंजाब कांग्रेस के महासचिव फतेहजंग सिंह बाजवा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ पंजाब में रैली के लिए कोई अंतिम तिथि तय नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि राहुल मार्च के तीसरे हफ्ते में पंजाब का दौरा करेंगे। ’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रैली में पंजाब के सभी 43 कांग्रेस विधायकों के अलावा पार्टी के सांसद अमरिंदर सिंह भी शिरकत करेंगे।
फतेहसिंह ने कहा कि रैली में राहुल गांधी सरकार की जमीन अधिग्रहण नीतियों और किसानों के अधिकारों के मुद्दे उठाएंगे लेकिन माना यह जा रहा है कि रैली के अलावा राहुल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात कर मतभेद सुलझाने की कोशिश भी करेंगे।