लोकतंत्र में जनादेश अपनी ताकत का एहसास करा ही देता है। मेघालय विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शनिवार को आए नतीजों में कई दिग्गजों को जहां जीत नसीब हुई वहीं कई महारथियों ने करारी मात खाई।
इस बीच हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख अर्डेट मिलर बासैयामोइत को भी हार का सामना करना पड़ा है। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बहुत कम वोटों से मात दे दी। बासैयामोइत को निर्दलीय उम्मीदवार लंबर मलगियांग ने सिर्फ 76 वोटों से हरा दिया। लंबर मलगियांग अर्डेट मिलर बासैयामोइत ने नॉन्ग्क्रेम (NONGKREM) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।