एक ओर जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पार्टी के पास मजबूत संविधान की कमी है वहीं भाजपा का कहना है कि पार्टी वंशवादी और व्यक्ति केन्द्रित तरीके से चल रही है जो कुछ दूसरी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तरह ही है। राकांपा ने भी पार्टी के बारे में कुछ इसी तरह की बात कही।
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, पार्टी में जो कुछ भी चल रहा है उसे देखते हुए लगता है कि यह लालू प्रसाद यादव (राजद) और मुलायम सिंह यादव (सपा) के नेतृत्व वाले दलों से बिल्कुल अलग नहीं है। यह और कुछ नहीं बल्कि परिवार और व्यक्ति केंद्रित दल है जिसमें सिर्फ अरविन्द केजरीवाल की चलती है। उन्होंने कहा, वह राजनीति में नया वक्त लाने और क्रांतिकारी बदलावों की बात करके सत्ता में आए थे। लेकिन अब हम जो देख रहे हैं वह आप में गिरावट है।
आप की पूर्व सदस्य और भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि सभी गतिविधियों की पटकथा केजरीवाल लिख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, यह योजनाबद्ध पटकथा थी, पटकथा के निर्माता-निर्देशक केजरीवाल हैं।