कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद शनिवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्लाज्मा डोनेट किया। दोपहर 3.30 बजे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करीब तीन सप्ताह तक संक्रमण से लड़े हैं। प्रधान प्लाज्मा डोनेट करने वाले पहले केंद्रीय मंत्री हैं।
प्लाज्मा डोनेट करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से कोविड-19 से संक्रमित लोगों के हित के लिए प्लाज्मा डोनेट करने और कीमती जीवन बचाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से उनके लिए अपील की जो कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं।
संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों के प्लाज्मा में कोविड-19 एंटीबॉडी होता है। ये एंटीबॉडी वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का एक तरीका प्रदान करता है।