दिल्ली के बवाना में हुए भीषण आग हादसे पर जमकर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान नॉर्थ एमसीडी की भाजपा की मेयर प्रीति अग्रवाल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी आमने-सामने हैं।
वीडियो में इस भीषण और दर्दनाक हादसे पर प्रीति अग्रवाल को यह कहते सुना गया कि इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते।
इस वीडियो को सीएम केजरीवाल ने रीट्वीट किया। इसमें लिखा है कि राजनीति में इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि 17 लोगों की लाश पर कोई नेता इसलिए चुप है क्योंकि लाइसेंस उसी की पार्टी की एमसीडी ने दिया है। नार्थ एमसीडी मेयर और @BJP4Delhi नेता प्रीति अग्रवाल "इस फैक्टरी का लाइसेंस हमारे पास है इसलिए इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते।"
राजनीति में इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि 17 लोगों की लाश पर कोई नेता इसलिए चुप है क्योंकि लाइसेंस उसी की पार्टी की एमसीडी ने दिया है। नार्थ एमसीडी मेयर और @BJP4Delhi नेता प्रीति अग्रवाल "इस फैक्टरी का लाइसेंस हमारे पास है इसलिए इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते" pic.twitter.com/Xbf5kCnYyf
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) January 20, 2018
इस वीडियो पर मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने झूठा वीडियो रीट्वीट किया और इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
Preeti Aggarwal asked whom does the factory come under, it's murmuring, only 'ye factory' is clear. Ppl are trying to make that fake video viral at a sad time just to blame BJP. CM re tweeted it, he must apologise for such low-level politics in time of despair: Manoj Tiwari, BJP pic.twitter.com/PSmaeEyb5t
— ANI (@ANI) January 21, 2018
मेयर प्रीति अग्रवाल ने वायरल हुए अपने वीडियो पर कहा है कि वह केवल अपने सहयोगी से हादसे वाले इलाके के बारे में पूछताछ कर रही थीं और उनका मतलब सिर्फ इतना था कि इस दुखद घड़ी में इस समय कुछ कहना सही नहीं होगा।
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि घटना जिस इलाके में हुई है, वह DSIDC के तहत आता है और भूमि का आवंटन दिल्ली सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को यह देखना चाहिए कि वहां किस तरह का काम चल रहा था। क्या फेक वीडियो को रीट्वीट करना और आम जन को गुमराह करना सही है? यह निंदनीय है और मैं उम्मीद करती हूं कि केजरीवाल इसके लिए माफी मांगें।
This industrial area is under DSIDC & land allotment has been done by Delhi government. They should at least see what work is being done there. Is making a fake video viral & confusing public is fair? It's condemnable & I expect Arvind Kejriwal Ji to apologise: Preeti Aggarwal pic.twitter.com/IYhcNsr9Nu
— ANI (@ANI) January 21, 2018
बता दें कि दिल्ली के बवाना में शनिवार शाम तीन फैक्ट्रियों में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस पटाखा गोदाम में आग लगने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी। इस मामले में गोदाम के मालिक मनोज जैन को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।