Advertisement

भाजपा गुंडागर्दी कर रही है, निर्वाचन आयोग पक्षपाती है: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने का मंगलवार को आरोप लगाते...
भाजपा गुंडागर्दी कर रही है, निर्वाचन आयोग पक्षपाती है: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने का मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग भाजपा के कार्यकर्ताओं को बचा रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भारत में लोकतंत्र अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हाथों में है और देश देख रहा है कि ‘‘यह राष्ट्रीय राजधानी में जीवित रह पाता है या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है लेकिन दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचा रही है जबकि निर्वाचन आयोग शिकायत करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार पर विशेष रूप से निशाना साधा। बिधूड़ी आतिशी के खिलाफ कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

आतिशी ने बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्यों पर कालकाजी में ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता सब देख रही है। एक तरफ ऐसी पार्टी है जो नि:शुल्क कल्याणकारी योजनाओं को बंद करना चाहती है और हिंसा में लिप्त है। दूसरी तरफ ‘आप’ है जो इस दिशा में काम कर रही है कि हर परिवार को प्रतिमाह 25,000 रुपये की बचत हो।’’

इससे कुछ ही घंटों पहले दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं एक लोकसेवक को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कालकाजी से ‘आप’ उम्मीदवार के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तब की गई जब ‘आप’ उम्मीदवार 50-70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पहुंची थीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आतिशी को आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया लेकिन उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को उसके कर्तव्यों का पालन करने से रोका।

एक पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ के एक कार्यकर्ता ने एक हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारा।

इसके जवाब में, आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, ‘‘भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बजाय मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किये जायेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad