बिहार चुनाव 2020 के अंतिम चरण पर पहुंचने से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। दरअसल, बिहार चुनाव का जिम्मा संभालने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी फडणवीस ने खुद शनिवार को ट्वीट कर दी। उन्होंने मराठी में लिखा, मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन हो गया हूं। दवा और उपचार जारी है।
फडणवीस ने अपने साथ संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच करवाने की अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।
लॉकडाऊन सुरू झाल्यापासून आलेला प्रत्येक दिवस हा कार्यरत राहण्यात गेला. पण आता काही काळ विश्रांती घेतली पाहिजे, अशी परमेश्वराची इच्छा असावी.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 24, 2020
माझी कोविड चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून मी स्वतःला आयसोलेट केले आहे. डॉक्टरांच्या सल्ल्यानुसार औषधोपचार घेतो आहे.