मेरठ में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पदयात्रा अंतिम समय में एक व्यापारी की हत्या की वजह से रद्द कर दी गई। पदयात्रा स्थगित करने के बाद अमित शाह मृत व्यापारी के शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके घर गए।
लेकिन उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। यूपी के हालात पर सवाल उठाते हुए शाह ने कह कि राज्य में कानून- व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर दिन बलात्कार के 24 मामले और हत्या के 13 मामले सामने आते हैं। मैं चाहता हूं कि राहुल और अखिलेश कानून-व्यवस्था के इस सवाल पर जवाब दें।
शाह ने जनता से कहा आप उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाइए हम प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त कराएंगे। उन्होंने कहा कि हमने यूपी के लघु और सीमांत किसानों के ऋण माफ़ करने और ब्याज मुक्त कर्ज देने का निर्णय लिया है। भाजपा चाहती है कि यूपी रोजगार के लिए नंबर एक राज्य बने, लेकिन सपा ने इसे गुंडाराज में नंबर एक बना दिया है। (एजेंसी)