Advertisement

बालाजी की गिरफ्तारी पर आप ने कहा, केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल कुमार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा...
बालाजी की गिरफ्तारी पर आप ने कहा, केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल कुमार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये जाने की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए बदले की राजनीति कर रही है।

‘आप’ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हमलों के तहत की गयी है और हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर किया गया है जो न्याय, निष्पक्षता के सिद्धांतों और असहमति के अधिकार पर आधारित है।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘हम बालाजी और विपक्ष के उन सभी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक तरीके से हमलों के शिकार रहे हैं। आम आदमी पार्टी उन मूल्यों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमें लोकतांत्रिक देश बनाते हैं। हम हालात पर करीब से नजर रखेंगे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad