Advertisement

छत्तीसगढ़ः कांग्रेस विधायक दल के उपनेता पद से अजीत जोगी की पत्नी की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने...
छत्तीसगढ़ः कांग्रेस विधायक दल के उपनेता पद से अजीत जोगी की पत्नी की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश स्तर पर कई बदलाव किए हैं। इससे सबसे बड़ा झटका पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की विधायक पत्नी डॉ. रेणु जोगी को लगा है। कांग्रेस विधायक दल की उपनेता पद से उनकी छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह कवासी लखमा को उपनेता बनाया गया है। उपमा कभी जोगी के बेहद खास रहे हैं।

भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है। लेकिन, अब उनके साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे। आदिवासी वर्ग से रामदयाल उइके और अनुसूचित जाति वर्ग से डॉ. शिवकुमार डेहरिया कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं।  टी.एस. सिंहदेव विधायक दल के नेता बने रहेंगे। चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत को बनाया गया है। मीडिया का प्रभारी फिर से शैलेश नितिन त्रिवेदी को बनाया गया है। अनुशासन समिति, चुनाव घोषणा पत्र समिति, प्रचार समिति की भी घ्‍ााेष्‍ाण्‍ाा की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad