Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा की राजधानी दिल्ली में हुई एंट्री, राहुल गांधी बोले- नफरत के 'बाजार' में प्यार की दुकान खोलने आए हैं

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई। यात्रा की शुरुआत...
भारत जोड़ो यात्रा की राजधानी दिल्ली में हुई एंट्री, राहुल गांधी बोले- नफरत के 'बाजार' में प्यार की दुकान खोलने आए हैं

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई। यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे हरियाणा के फरीदाबाद के एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से हुई इसके बाद बदरपुर बॉर्डर से यह दिल्ली में दाखिल हुई, अब यह यात्रा मथुरा रोड से होते हुए आश्रम की ओर बढ़ेगी। इसके बाद राहुल गांधी की यह यात्रा जाकिर हुसैन मार्ग और इंडिया गेट से होते हुए लाल किले तक जाएगी। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की इस रैली के जरिए कांग्रेस पार्टी राजधानी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेगी, यहां राहुल गांधी के साथ बड़े नेता कदमताल करते दिखाई देंगे। इसी बीच, राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।

 

दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में आज राहुल गांधी का साथ देने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो गए हैं।

दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोग नफरत फैला रहे हैं, लेकिन देश का आम आदमी अब प्यार की बात कर रहा है। इस यात्रा में हर राज्य के लाखों लोग शामिल हुए हैं। मैंने आरएसएस-बीजेपी के लोगों से कहा है कि हम यहां आपके नफरत के 'बाजार' में प्यार की दुकान खोलने आए हैं।

राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी की नीतियां डर फैलाने की है, इसे नफरत में बदलने की है, लेकिन हम जीतेंगे। हम ऐसा होने नहीं देंगे। बीजेपी नफरत फैलाती हैं, हम प्यार फैलाते हैं, हम सभी भारतीयों को गले लगाते हैं। हमारी तरह हर भारतीय को देश में प्यार फैलाने के लिए एक छोटी सी दुकान खोलनी चाहिए।

यह यात्रा नफरत, डर और महंगाई के खिलाफ है

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यात्रा के दिल्ली में दाखिल होने के मौके पर बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि यह यात्रा कन्याकुमारी से दिल्ली पहुंची है, जहां लाखों करोड़ों लोग साथ-साथ चले हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने आये हैं, हमारा लक्ष्य महंगाई’ से लड़ाई लड़ने का है। उन्होंने कहा कि यात्रा में किसी का धर्म और जाति नहीं पूछी जाती है, इस यात्रा में कोई भी गिरता है तो सब उसे उठा लेते हैं। यह यात्रा नफरत, डर और महंगाई के खिलाफ है।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

एडवाइजरी के अनुसार- यात्रा के दौरान बदरपुर फ्लाईओवर, मीठा पुर चौक, प्रह्लाद पुर रेड लाइट, एमबी रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, ओखला मोड़ रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, एनएफसी रेड लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूज गंज, एम्स के तहत लाजपत नगर फ्लाईओवर, कैप्टन गौर मार्ग, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, आईपी फ्लाईओवर की ओर निकलने वाली प्रगति मैदान सुरंग, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-प्वाइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मंडी हाउस, तुर्कमान गेट , राजघाट चौक आदि सड़कें व प्वाइंट प्रभावित होंगे।

एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद है, और यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर/बाईपास करके सहयोग करें और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से 7 सितंबर को हुई थी। ये यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा से होकर गुजरी है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad