नोटबंदी के खिलाफ पार्टी द्वारा छह जनवरी को आहूत देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा के बीच राहुल द्वारा घूमने के लिए छुट्टियों पर जाने का बचाव करते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, राहुल को अपना निजी जीवन जीने का पूरा अधिकार है। जब पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी, उस वक्त तक वह वापस आ जाएंगे।
नोटबंदी के खिलाफ छह जनवरी से पार्टी द्वारा आहूत प्रस्तावित देशव्यापी प्रदर्शनों की तैयारियों की समीक्षा करने यहां आए राजू ने कहा कि नोटबंदी और उसके बाद बार-बार नियम बदलने की घटनाएं व्यापक कुप्रबंधन के सबूत हैं। उन्होंने कहा, उनको इसका भी पूर्वानुमान नहीं था कि इनके द्वारा बैंकों से निकालने के लिए तय किए गए पैसों के लिए एटीएम को भी सेट करने की जरूरत होगी।
राजू ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपानीत सरकार के नोटबंदी के कदम की कीमत देश को चुकानी पड़ रही है। ऐसा हम नहीं, जाने-माने अर्थशास्त्री कह रहे हैं। उन्होंने कहा, इससे देश की वित्तीय हालत चरमरा गई है। इससे जीडीपी, एफडीआई, रोजगार एवं औद्योगिक उत्पादन सहित कई चीजों पर लंबी अवधि के लिए असर पड़ेगा। जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं जैसे साग-सब्जियों को किसानों द्वारा या तो घाटे पर बेचा जा रहा है, या उसे उनके द्वारा नष्ट कर दिया जा रहा है। राजू ने बताया, गरीबों एवं किसानों द्वारा झेली जा रही ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को तुरंत ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोग परेशान न हों। (एजेंसी)