प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को कांग्रेस पार्टी को 'बेल गाड़ी' कहे जाने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस नेता अहमद ने इसके जवाब में बीजेपी को 'जेल गाड़ी' कहा, वहीं अब इस कड़ी में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का नाम जुड़ गया है। उन्होंने भाजपा को ‘लिंच पुजारी’ बताया है। जयंत सिन्हा द्वारा लिंचिंग के दोषियों का स्वागत करने के मामले का जिक्र करते हुए भाजपा पर रविवार को पलटवार किया।
सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'लिंचिंग के दोषी 8 आरोपियों को जब जमानत मिली तो जयंत सिन्हा ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। आपने गलत समझा है मोदीजी। वे कह रहे हैं कि आपकी सरकार लिंच पुजारी बन गई है।'
क्या है मामला
पिछले साल झारखंड के रामगढ़ में एक मीट कारोबारी मोहम्मद अलीमुद्दीन की भीड़ ने गोहत्या के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इसी साल मार्च महीने में 11 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन पिछले हफ्ते रांची हाई कोर्ट ने उनमें से 8 की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाकर जमानत पर रिहा कर दिया। इसके बाद जयंत सिन्हा की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह दोषियों का स्वागत कर रहे थे।
जयंत सिन्हा ने दी सफाई
विवाद होने पर अपनी सफाई में जयंत सिन्हा ने कहा था, 'कानून अपना काम करेगा। जो आरोपी हैं उन्हें सजा मिलेगी और जो निर्दोष होंगे वह मुक्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।'