Advertisement

स्वांग करने के बजाय मोदी जी 'प्रायश्चित का उपवास' करें: कांग्रेस

गुरुवार को होने वाले भाजपा के अनशन पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा है, ‘स्वयंभू ‘सेवक’ हार सामने...
स्वांग करने के बजाय मोदी जी 'प्रायश्चित का उपवास' करें: कांग्रेस

गुरुवार को होने वाले भाजपा के अनशन पर कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा है, ‘स्वयंभू ‘सेवक’ हार सामने देख उपवास का स्वांग कर रहे हैं। मोदी जी को देश अहित का पश्चाताप है तो प्रायश्चित का उपवास करें। आखिर सरकार ही उपवास करेगी तब जनता के विश्वास का क्या होगा? और अगर सरकार इतनी ही बेबस है तो फिर सन्यास ले ले।'

कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘जनता के गुस्से और हार सामने देख कर प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व गुरूवार को उपवास का स्वांग कर फोटो खिंचवाने की तैयारी में है। कल होने वाले बगुला भगत भाजपाई ड्रामा के पीछे बहाना यह है कि संसद नहीं चल पाई। प्रजातंत्र के सबसे बड़े मंदिर, देश की संसद को भाजपा ने न तोविपक्ष के रहते चलने दिया और न ही सत्तापक्ष में रहकर चलने दे रही। इसे कहते हैं नौ सो चूहे खाकर बिल्ली हज को  चली।‘

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, 'भाजपाई खुद कोहराम करते हैं, व्यवधान डालते हैं और संसद नहीं चलने देते। खुद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने देते। खुद बैंक घोटालों की आवाज नहीं उठने देते। राफेल जहाज में दी गई अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये की राशि पर जवाब नहीं देते। किसान की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी नहीं खरीदते। एसएससी घोटाले और सीबीएसई घोटाले में नौजवानों और विद्यार्थियों के भविष्यों पर ग्रहण लगा देते हैं। खुद दलितों के कानून को खारिज करवाते और अत्याचारियों को संरक्षण देते हैं। दक्षिण भारत केराज्यों से अन्याय करते हैं और आंध्रप्रदेश के विशेष दर्जे को रोकते हैं। संसद के 250 घंटे नष्ट करते और अपार बहुमत होते हुए भी लोकसभा को एक फीसदी समय और खुद ही झूठे उपवास का स्वांग रचते हैं।'

सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी जनता सब देख रही है। आपके शब्दों की कीमत नहीं। आपको जिम्मेदारी का अहसास नहीं। आप जुमलों की नाव में बैठकर सरकार में आए और बेपैंदे की नाव में बैठ चुनावी बैतरणी को पार करना चाहते हैं। अब हार का मुंह देख उपवास पर बैठ जाएंगे तो देश की सरकार और लोकतंत्र कैसे चलाएंगे। सवाल यह है कि अगर  सरकार ही उपवास पर हो तो जनता के विश्वास का क्या होगा? जनता किसके दरवाजे पर दस्तक देगी? अगर आप सचमुच इतने कमजोर और बेबस हैं तो सिंहासन छोड़िए और सन्यास पर जाएंगे। अब आपके उपवास का नहीं, आपकी विफलतओं के चलते सन्यास का समय है, नहीं तो 2019  में जनता खुद ही आपको सन्यास दे देगी।'

भाजपाई करेंगे उपवास

गुरुवार 12 अप्रैल को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैए के खिलाफ उपवास करेंगे। पूरे देश में भाजपा के सांसद और नेता भी अनशन पर बैठेंगे। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस को घेरेंगे। प्रधानमंत्री पूरे दिन का उपवास रखते हुए अपना सरकारी कामकाज निपटाते रहेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad