Advertisement

चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, अमित शाह पर लगाया सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना में पार्टी के घोषणा पत्र...
चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, अमित शाह पर लगाया सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना में पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में गलतबयानी कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और इस बारे में एक ज्ञापन सौंपा।

गलतबयानी के लिए दिया जाए नोटिस

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि 2 दिसंबर को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के आमंगल में रैली के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों को गलत तरह से पेश किया है और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष को नोटिस दिया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग भी की है।

कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के तेलंगाना के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को रात में तीन बजे गिरफ्तार किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है। आयोग को इस मामले में सरकार से पूछना चाहिए कि उन्हें किस जुर्म के लिए गिरफ्तार किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad