राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दिल्ली में चल रहे पार्टी के 84वें महाधिवेशन में कहा कि उपचुनावों में मिली जीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी।
To those who challenge us, I would say... as of now we have won by-polls under leadership of Rahul Gandhi, soon you'll see us winning states and in 2019 Congress will win the elections: Sachin Pilot at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/Mlya50e4ZN
— ANI (@ANI) March 17, 2018
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नई सफलताएं दर्ज करेगी। उऩ्होंने कहा कि जो हमें चुनौती देते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जैसे अभी हमने राहुल गांधी के नेतृत्व में उपचुनाव जीते हैं वैसे ही आने वाले दिनों में राज्य भी जीतेंगे। यह सिलसिला अगले आम चुनाव तक जारी रहेगा। कांग्रेस ने पिछले महीने राजस्थान में हुए लोकसभा के दो सीटों और विधानसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि सदस्यों और कार्यकर्ताओं के सहयोग और आशीर्वाद से पार्टी फिर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की कि वे भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं की तरह घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें जिससे हमें मदद हो सके और पार्टी कर्नाटक में जीत हासिल कर सके।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती। सिद्दरमैया ने कहा कि कर्नाटक में भी इस साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी।