कर्नाटक विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 218 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया लेकिन टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में घमासान छिड़ा है। पार्टी के अंदर जारी कलह सतह पर आ गई है। मांडया में टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फो़ड़ की।
कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता बचाने की लड़ाई के बीच टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं के बगावती सुर सामने लगे हैं। कई नाराज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है तो प्रदेश भर में कई जगहों पर अंसुष्टों व उनके कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है। सारी बंदूकें सीएम सिद्धारमैया की तरफ उठी हैं, जिन पर नेताओं ने मनमानी करने के आरोप लगाए हैं। एक तरह से नाराज नेताओं ने सिद्धारमैया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।। टिकट पाने से वंचित कुछ नेताओं ने उन्हें तानाशाह तक बता डाला है। कुनिगल, कोलार, कोल्लेगल, बेलूर, बदामी, कित्तूर, नेलमंगला और अन्य कई विधानसभाओं में असंतोष के स्वर मुखर हुए हैं। कित्तूर से पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है।
देखें, वीडियो-
#WATCH Congress workers vandalised party's office in #Mandya protesting over the distribution of tickets of #KarnatakaAssemblyElections pic.twitter.com/Bj4qdJW6m4
— ANI (@ANI) April 16, 2018
डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी
देश की राजनीति में लगातार सिमटती जा रही कांग्रेस के सामने कर्नाटक के किला को बचाने की चुनौती है। राहुल गांधी मेगा रैली कर रहे हैं और कांग्रेस ने सिद्धारमैया को पूरी ताकत दे रखी है। ऐसे में सिद्धारमैया पर डिक्टेटरशिप के आरोप कांग्रेस के लिए झटके से कम नहीं हैं। पार्टी तुरंत डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की टीम बनाई है। इन्हें नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी मिली है।