Advertisement

तमिलनाडु चुनाव के लिए कांग्रेस और द्रमुक ने मिलाया हाथ

तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और द्रमुक के बीच गठबंधन हो गया है। इस फैसले की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने दी।
तमिलनाडु चुनाव के लिए कांग्रेस और द्रमुक ने मिलाया हाथ

आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारुढ़ जयललिता की पार्टी एआईडीएमके के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए राज्य की विपक्षी पार्टी द्रमुक और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हो गया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात के बाद दी। आजाद ने बताया कि द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन बनाकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे। द्रमुक नेता एम करूणानिधि ने जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन खड़ा करने की अपनी कोशिशों के तहत कांग्रेस और डीएमडीके को गठबंधन पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।

 

इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित गठबंधन को लेकर द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि से उनके घर पर मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ई वी के एस एलंगोवन और तमिलनाडु के पार्टी प्रभारी मुकुल वासनिक भी शामिल थे। दोनों पूर्व गठबंधन सहयोगियों के बीच सार्थक बातचीत से तीन साल बाद दोबारा गठबंधन बनने का रास्ता साफ हुआ है। तीन साल पहले द्रमुक ने श्रीलंकाई तमिल मुद्दे को लेकर कांग्रेस से संबंध तोड़ लिए थे।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad