पार्टी सूत्रों के अनुसार वसुंधरा की दिल्ली में पार्टी आलाकमान और अन्य नेताओं से मिलकर ललित मोदी विवाद पर अपना पक्ष रखने की प्रबल संभावना है। गौरतलब है कि वसुंधरा ने इस बैठक में भाग लेने के लिए लंदन यात्रा की अपनी योजना रद्द कर दी थी। उन्हें कल लंदन जाना था ।
वसुंधरा के खिलाफ सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन
उधर राजस्थान में जयपुर सिटीजंस संगठन ने वसुधंरा राजे के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। सामाजिक संगठनों से जुड़ी शख्सियत समाज सेविका अरूणा राय ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के समर्थन में दिए गए हलफनामे को संविधान विरोधी बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
अरूणा राय आपातकाल विरोधी दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ललित गेट प्रकरण से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संविधान विरोधी हलफनामा ललित मोदी के लिए बनवाया और भ्रष्टाचार में लिप्त सौदे उन्होंने और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने किए हैं जिसकी तुरंत जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जांच करने वाला सशक्त लोकायुक्त कानून लाया जाए, जिसके लिए फिर से आंदोलित होना पड़ेगा। राय ने कहा कि इसके लिए एक जनआंदोलन खड़ा करना ही होगा। जिसमें किसानों और मजदूरों का नेतृत्व हो।
वसुंधरा और स्वराज के मुद्दे पर शाह की प्रधानमंत्री से मुलाकात
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने ललित मोदी द्वारा वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में 11 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश से वसुंधरा को कथित रूप से फायदे से जुड़े नए खुलासे पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी और शाह के बीच लंबी बैठक प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई। इससे पहले शाह ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी मुलाकात की थी जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ एक अलग बैठक की। माना जाता है कि जेटली और शाह ने वसंधुरा और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जुड़े विवाद से निकलने के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार किया। वसुंधरा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि उनके अपने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के मालिकाना नियांत हेरीटेज होटल में 3280 शेयर हैं। ललित मोदी ने इस कंपनी में 11 करोड़ रूपये का निवेश किया था।