केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल ‘धार्मिक पर्यटन’ पर कर्नाटक आए हैं।
कर्नाटक के बेलागावी में गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राज्य के लोग उनके झांसे में नहीं आएंगे क्योंकि वे सबकुछ जानते हैं। गोयल की यह टिप्पणी राहुल गांधी के कर्नाटक के हुलिगी गांव में मंदिर जाने के बाद आई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मंदिर से लेकर मठ तक जा रहे हैं। मुझे इस बात से खुशी है कि राहुल ने इसके लिए कर्नाटक में चुनाव आने का इंतजार नहीं किया।
What Rahul Gandhi does is election tourism. He is going from temples to mutts. I would have been happier had he not waited for Karnataka election. He remembered temples during Gujarat election in November & only now after 3 months: Railway Minister Piyush Goyal in Karnataka pic.twitter.com/S10QkKsT0q
— ANI (@ANI) February 10, 2018
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग कांग्रेस पार्टी के ड्रामा से परिचित हैं और वे उनके पाप को नहीं धोएंगे। गोयल ने कहा कि कांग्रेस के राज्य नेतृत्व ने जिस तरह से काम किया है जनता उससे पूरी तरह से वाकिफ है। ऐसे में कांग्रेस कुछ भी कर ले वे उससे प्रभावित नहीं होंगे।
गौरतलब है कि कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। अभी यहां कांग्रेस की सरकार है।