लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को गुजरात में झटका लगा है। गुजरात में कांग्रेस के युवा चेहरे अल्पेश ठाकोर ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उनके साथ दो अन्य विधायकों धवल सिंह ठाकोर और भरतजी ठाकोर ने भी पार्टी छोड़ दी। पिछले दिनों ही यह चर्चा तेज थी कि ठाकोर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, मैं भाजपा जॉइन नहीं करूंगा। मैं और मेरे दो विधायक 5 साल का कार्यकाल बतौर विधायक पूरा करेंगे।'
11 अप्रैल यानी गुरुवार से लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस को यहां करारा झटका दिया है।
लंबे समय से पार्टी से थे नाराज
दरअसल, अल्पेश काफी समय से कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे थे। पिछले महीने ही उनके भाजपा में जाने की चर्चा तेज हुई थी। हालांकि तब इस ओबीसी नेता ने कहा था कि वह ठाकोर समुदाय के लोगों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए दो टूक कहा था कि वह अभी कांग्रेस में हैं और बने रहेंगे।