गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान तेज है। हालांकि चुनाव तिथि की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, इसे लेकर सियासी जंग के मैदान में हर रोज बहस होती है। अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है।
हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी बार बार गुजरात आ रहे है,क्या भाजपा नर्वस है।”
मोदी जी बार बार गुजरात आ रहे है,क्या भाजपा नर्वस हैं !!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) 18 October 2017
वहीं भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए असक्षम बताते हुए कहा, “गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं, मतलब असक्षम हैं। हंसी आ रही हैं, हा हा हा हा हा।”
गुजरात चुनाव लड़ने की लिए भाजपा अभी तैयार नहीं हैं।मतलब असक्षम हैं। हँसी आ रही हैं।हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
— Hardik Patel (@HardikPatel_) 18 October 2017
गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले एक महीने में 4 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह पीएम फिर गुजरात जा सकते हैं। पाटीदार नेता हार्दिक ने अभी हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे का स्वागत किया था। जबकि भाजपा और नरेन्द्र मोदी के दौरे का वह लगातार विरोध करते दिखाई दे रहे हैं।