गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाने लगी है। राजनीतिक पार्टियों पर जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त करने के आरोप भी लगने लगे हैं। रविवार देर रात हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए एक करोड़ का ऑफर दिया गया। जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें एडवांस मिल चुके हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नरेंद्र पटेल का कहना है कि हार्दिक के करीबी रहे, भाजपा में शामिल हुए वरुण पटेल उन्हें एक बैठक में ले गए जहां पर चर्चा हुई कि मुझे 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और वरुण पटेल के हाथों से उन्हें धन मिलेगा।
Varun Patel took me to a meeting where it was discussed that I will be given Rs 1 Cr & received the money from his hands: Narendra Patel pic.twitter.com/pltGEGxV6G
— ANI (@ANI) 23 October 2017
इस दौरान नरेंद्र पटेल ने कहा, ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं।”
Yeh paisa mujhe nahi chahiye,main sirf Patidar samaj ke liye andolan mein aya hun, mein rajkiye apeksha ke liye nahi aya hun: Narendra Patel pic.twitter.com/vRds1AqJak
— ANI (@ANI) 23 October 2017
आरोपों पर वरुण पटेल का पलटवार
इधर वरुण पटेल ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, "10 लाख लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक करोड़ लेकर करनी चाहिए थी। उन्होंने 10 लाख लेकर क्यों की?" उन्होंने कहा, "पाटीदार समाज फिर से बीजेपी से जुड़ रहा है। हित के लिए मैं भी जुड़ा। ये सारे खेल कांग्रेस कर रही है। हमें जो एक्शन लेना है, लेंगे।"
10 lakh leke press ki, unhe to 1 crore leke press karni chahiye thi. Kyun 10 lakh leke ki?:Varun Patel, BJP on Narendra Patel's allegations pic.twitter.com/lW2noVVk2E
— ANI (@ANI) 23 October 2017
Patidar samaaj phir se BJP ki aur jud raha hai, hitt ke liye main bhi juda. Congress party ye saare khel kar rhi hai: Varun Patel,BJP pic.twitter.com/GTSMIq7PX2
— ANI (@ANI) 23 October 2017
बता दें कि पाटिदार नेता वरुण पटेल हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके साथ रेशमा पटेल भी भाजपा में शामिल हुई हैं। ये दोनों पाटीदार आंदोलन से लंबे समय से जुड़े थे।
कौन है नरेंद्र पटेल?
नरेंद्र पटेल पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के करीबी हैं और वे मेहसाणा से आंदोलन समिति के संयोजक हैं।