Advertisement

असली हिंदू नहीं हैं मोदी, हिंदू धर्म भूल हिंदुत्व अपनाया: कपिल सिब्बल

गुजरात चुनाव की गर्मी में मंदिर-मंदिर के राग ऊंचे सुर में छेड़े जा रहे हैं। राजनेता अपनी सारी ऊर्जा...
असली हिंदू नहीं हैं मोदी, हिंदू धर्म भूल हिंदुत्व अपनाया: कपिल सिब्बल

गुजरात चुनाव की गर्मी में मंदिर-मंदिर के राग ऊंचे सुर में छेड़े जा रहे हैं। राजनेता अपनी सारी ऊर्जा इन्हीं सब मुद्दों पर झोंक रहे हैं। बुधवार को सोमनाथ मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बयान दिया। वहीं भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर बवाल किया।  तो अब कांग्रेस भी पलट कर जवाब दे रही है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असली हिंदू नहीं हैं, इन लोगों ने हिंदू धर्म को भूल कर हिंदुत्व को अपना लिया है। जिसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने पूछा कि कितनी बार प्रधान मंत्री मंदिर में जाते हैं? सिब्बल ने कहा कि  वह एक असली हिंदू नहीं है, जो प्रत्येक भारतीय को अपने भाई, बहन या मां मानता है वही एक असली हिंदू है।

 

प्रधानमंत्री ने गुजरात के प्राची में अपनी रैली के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम लिए बिना उन्हें सोमनाथ मंदिर का विरोधी बताया। मोदी ने कहा कि कुछ लोग आज सोमनाथ को याद कर रहे हैं। लेकिन, वो इतिहास भूल गए हैं। देश के पहले पीएम (जवाहर लाल नेहरू) नहीं चाहते थे कि सोमनाथ में मंदिर बने। मोदी ने आगे कहा कि तब के राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जब सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन करने गए तो नेहरू इससे नाराज हो गए थे।

मोदी ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो सोमनाथ मंदिर कभी नहीं बन पाता। आज कुछ लोगों को सोमनाथ दादा (भगवान सोमनाथ) याद आ रहे हैं। मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं। क्या आप इतिहास भूल गए हैं?

राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने से विवाद तब  बढ़ गयाजब बुधवार को सोमनाथ मंदिर में राहुल गांधी की एंट्री एक गैर-हिंदू विजिटर के रूप में कराई गई। इससे आलोचकों और विरोधियों को एक बार फिर से राहुल पर हमला बोलने का मौका मिल गया। हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि यह उनके सहयोगी द्वारा की गई त्रुटि है। लेकिन भाजपा इस पर हमलावर हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad