अभिनेता ने कहा कि मेरा राजनीति में प्रवेश मैडम के निधन के बहुत बाद हुआ। नानाजी देशमुख ने मुुझे अटल जी व आडवाणी जी से मिलाया, फिर कैलाशपति मिश्र समेत अन्य लोगों का सानिध्य मिला। जमशेदपुर में अपनी बायोग्राफी ‘एनी थिंग बट खामोश’ के विमोचन समारोह से पहले पत्रकारों से सिन्हा बात कर रहे थे।
अभिनेता ने जैसे ही बताया कि उनकी बायोग्राफी के विमोचन समारोह में झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय बतौर अतिथि रहेंगे, इस पर पत्रकारों ने पूछ लिया कि आप शुरू से भाजपा में रहे हैं, तो सुबोधकांत सहाय से किस तरह का संबंध है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे सार्वजनिक जीवन में लाने वाले सुबोधकांत सहाय ही हैं। हजारों की भीड़ के सामने उन्होंने ही मुझे मंच पर पहली बार उतारा था। हालांकि वे मुझे बड़ा भाई कहते हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन में मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश को डैशिंग और डायनेमिक प्रधानमंत्री मिला है। सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय उन्होंने सही समय पर लिया है। उन्होंने कहा कि अभी आने वाले दिनों में और भी बेहतर परिणाम देेश को देखनेे को मिलेंगे।