उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह किसानों से बातचीत के लिए उनके प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे लेकिन यहां वह अचानक वहां की एसडीएम गरिमा सिंह को डांट लगाने लगे। भाजपा विधायक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एसडीएम को धमकाते हुए अपनी ताकत बता रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेटी को डांटने जैसा था।
एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘’किसान एसडीएम के पास समस्याओं के साथ गए थे लेकिन एस़डीएम उनसे बहुत रूखे तरीके से बात कर रही थीं। मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने उन्हें डांटा लेकिन यह ऐसा ही था जैसे मैं एक बेटी को डांटता।‘’
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि फतेहपुर सीकरी की तहसील किरावली में अपनी मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान विधायक चौधरी उदयभान सिंह भी वहां पहुंचे। कुछ समय बाद वह वहां की एसडीएम गरिमा सिंह को धमकाने लगे। उन्होंने कहा, 'क्या आपको नहीं पता मैं एक विधायक हूं? आप मुझसे हेकड़ी से बात करेंगी? मेरी ताकत का अहसास नहीं है? लोकतंत्र की ताकत का अहसास नहीं है?'
इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'एक नौकर...।' इस दौरान एसडीएम चुपचाप यह सब सुनती रहीं। उस समय उनके खिलाफ लोगों ने एसडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक की किरकिरी होने लगी, जिस पर उन्होंने अपना पक्ष रखा।