राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए, जदयू, शिअद और शिवसेना की जमकर तारीफ की। तेजस्वी ने इन पार्टियों को लोकतंत्र का रक्षक बताया।
पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा "शिरोमणि अकालीदल, शिवसेना और जदयू ने संविधान एवं लोकतन्त्र की रक्षा के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को अलविदा कह दिया।"
तेजस्वी ने भाजपा पर झूठे दावे और वादे करने का आरोप लगाया और पार्टी को 'बड़का झूठी पार्टी' करार दिया। गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी ने अपनी हालिया जनसभा में बिहार के पूर्णिया में एक हवाई अड्डे की बात की थी, लेकिन शहर में एक भी हवाईअड्डा नहीं है।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, बिहार सरकार ने जहां लोगों को रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही है।