भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कोंग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में पूरी तरह से तैयार हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, ''हम मध्य प्रदेश में पूरी तरह से तैयार हैं। हमने जो सूची जारी की है, उसमें 65 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं और 19 महिला उम्मीदवार हैं। उनके (बीजेपी) के पास कुछ भी नहीं बचा है, वे यह नहीं कह सकते कि वे चुनाव हार रहे हैं।"
#WATCH | Delhi: On the Madhya Pradesh Congress candidate list, State Congress President Kamal Nath says, "We are fully prepared in Madhya Pradesh. From the list we have released, 65 candidates are below the age of 50 and there are 19 female candidates...they (BJP) have nothing… pic.twitter.com/RGbjbmbP7j
— ANI (@ANI) October 15, 2023
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे काम का मूल्यांकन किया गया। मैं जबलपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने भरोसा किया, जिसकी वजह से मुझे एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया।"
वहीं, जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है, ''हम घर-घर जाएंगे और लोगों से आशीर्वाद मांगेंगे, हम परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों की तरह हैं। लोग हममें से हर एक के काम को देखकर फैसला करेंगे।"
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Congress candidate from Jabalpur West says, "...We will go from home to home and ask for blessings of people, we are like candidates sitting for exam...people will decide by looking at work done by each one of us in the past" pic.twitter.com/C803Q84JUe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की। कांग्रेस ने एमपी के लिए 144, छत्तीसगढ़ के लिए 30 और तेलंगाना के लिए 55 उम्मीदवारों की घोषणा की है।