कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। मौजूदा चुनाव नतीजों के बाद किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। सभी दल सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ में जुट गए हैं।
सिद्धारमैया ने मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की और सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा।
कर्नाटक चुनावों में अब तक जारी किए गए परिणामों के अनुसार, भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में दो सीट गई है। सरकार बनाने के लिए कांग्रेस तथा जेडीएस ने हाथ मिला लिया है।
2013 में बने थे सीएम
सिद्धारमैया ने साल 2013 में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद 28वें सीएम पद की शपथ ली थी। इन चुनावों में कांग्रेस ने 122 सीट जीती थी। सीएम बनने से पहले सिद्धारमैया कर्नाटक की एन.धरम सिंह सरकार में डिप्टी सीएम भी रहे थे। दो सीटों पर चुनाव लड़े सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी की सीट पर जेडीएस उम्मीदवार से हार गए, हालांकि बादामी सीट से वह जीतने में कामयाब रहे। यहां उन्होंने भाजपा के बी. श्रीरामुलु को हराया।