Advertisement

भाजपा सांसद के बोल, ‘महिलाएं ही करती हैं सबसे अधिक गंदगी’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद ने...
भाजपा सांसद के बोल, ‘महिलाएं ही करती हैं सबसे अधिक गंदगी’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद ने महिलाओं को ‘अधिक गंदगी करने वाली’ बताया। मध्य प्रदेश के मुरैना में मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम में सांसद अनूप मिश्रा ने यह विवादित बयान दिया।

समाचार पत्र दैनिक भास्कर के मुताबिक, सांसद ने कहा, “भागदौड़ की जिंदगी में हम संस्कारों को भूल गए हैं। हम अपने आस-पास की सफाई तो करते हैं लेकिन झाड़ू लगाकर कचरे को बाहर सड़क पर फेंक देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “महिलाएं घर के कचरे को पॉलीथिन में पैक कर नाले-नालियों में फेंक देती हैं। दरअसल महिलाएं ही सबसे अधिक गंदगी करती हैं। इसलिए हमें खुद ही सफाई के लिए संस्कारित होने की जरुरत है।”

हालांकि इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने सांसद मिश्रा की बात से असहमति जताई। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की मजबूरी है। गली और चौक-चौराहों पर नगरनिगम ने डस्टबिन ही नहीं रखे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad