उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं और इसे संस्कृतियों का संगम और अनेकता में एकता का संदेश बताया।
इससे पहले सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर महाकुंभ का शुभारंभ हुआ, जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम है, जिसमें दिन के शुरुआती घंटों में ही लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "पौष पूर्णिमा की शुभकामनाएं। दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ' आज से पवित्र शहर प्रयागराज में शुरू हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "विविधता में एकता का अनुभव करने, आस्था और आधुनिकता के संगम पर ध्यान लगाने और पवित्र स्नान करने आए सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।"
उन्होंने कहा, "महाकुंभ प्रयागराज के उद्घाटन और प्रथम स्नान की शुभ कामनाएं। सनातन गौरव-महाकुंभ महोत्सव। जहां संस्कृतियों का संगम होता है, वहीं आस्था और सद्भाव का भी संगम होता है।"
'विविधता में एकता' का संदेश देते हुए महाकुंभ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ-साथ सनातन से साक्षात्कार भी करा रहा है।'
12 वर्षों के बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।