Advertisement

मायावती ने राजस्थान सरकार और राहुल गांधी पर साधा निशाना

राजस्थान में वन विभाग में वनपाल पद हेतु हो रही शारीरिक परीक्षा में महिला उम्मीद्वारों की भी शारीरिक पैमाइश का काम पुरूषों द्वारा कराये जाने की बसपा प्रमुख मायावती ने तीखी आलोचना की है। मायावती ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रकार की असंवेदनशीलता अति-निन्दनीय है। भाजपाशासित राज्य पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि क्या यही भाजपा की हिन्दू संस्कृति है जिसे वह आगे बढ़ाना चाहती है। उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी मायावती ने निशाना साधा जो गुरूवार को लखनऊ में आयोजित दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
मायावती ने  राजस्थान  सरकार और राहुल गांधी पर साधा निशाना

मायावती ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं और उनके राज्य में इस तरह से महिलाओं का उत्पीड़न निंदनीय है। उन्होने कहा कि भाजपा हिंदू संस्कृति का रक्षक होने का दावा करती है क्या यही हिंदू संस्कृति है। लखनऊ में राहुल गांधी का दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने के सवाल पर मायावती ने कहा कि सारे दलित-विरोधी काम करने के बाद ‘‘दलित कन्क्लेव‘‘ करना आँखों में धूल झोकने जैसा ही प्रतीत होता है। 

मायावती ने कहा कि आज़ादी के बाद से लंबे समय तक केवल हसीन सपने ही दिखाकर कांग्रेस पार्टी जब दलितों का वोट हासिल करती रही तब मजबूर होकर मान्यवर कांशीराम को बसपा का गठन करना पड़ा। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि  जैसे किसान-विरोधी सारे काम करने के बाद प्रधानमंत्री अब घूम-घूम कर ’किसान सम्मेलन’ करने जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad