मायावती ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं और उनके राज्य में इस तरह से महिलाओं का उत्पीड़न निंदनीय है। उन्होने कहा कि भाजपा हिंदू संस्कृति का रक्षक होने का दावा करती है क्या यही हिंदू संस्कृति है। लखनऊ में राहुल गांधी का दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने के सवाल पर मायावती ने कहा कि सारे दलित-विरोधी काम करने के बाद ‘‘दलित कन्क्लेव‘‘ करना आँखों में धूल झोकने जैसा ही प्रतीत होता है।
मायावती ने कहा कि आज़ादी के बाद से लंबे समय तक केवल हसीन सपने ही दिखाकर कांग्रेस पार्टी जब दलितों का वोट हासिल करती रही तब मजबूर होकर मान्यवर कांशीराम को बसपा का गठन करना पड़ा। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे किसान-विरोधी सारे काम करने के बाद प्रधानमंत्री अब घूम-घूम कर ’किसान सम्मेलन’ करने जा रहे हैं।