कर्नाटक के चुनावी दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक चुनावी सभा में कहा, कांग्रेस जन की बात करती है जबकि मोदी मन की बात। कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर काम करते हैं। राहुल गांधी मंगलवार को कर्नाटक के कनक गुरुपीठ भी पहुंचे।
Davanagere: Congress president Rahul Gandhi & CM Siddaramaiah visited Kanaka Gurupeta at Kaginele. #Karnataka pic.twitter.com/s7uhl5bZWs
— ANI (@ANI) April 3, 2018
दवानेगेर में जन आशीर्वाद यात्रा में राहुल गांधी ने कहा, 'एक तरफ कांग्रेस है जो लोगों के बीच में जाकर काम करती है और उनकी मांगे पूरी करती है जबकि भाजपा और आरएसएस लोगों की राय जाने बिना नीतियां थोपने में विश्वास करती है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने लोगों की इच्छाएं पूरी की हैं। कर्जे मुक्ति से लेकर अनशन वगैरा से यह राज्य मुक्त है।'
It has been 4 years since Modi became PM and is doing "Man Ki Baat". When will he listen to "Jan ki baat"?: Congress President @RahulGandhi #JanaAashirwadaYatre #INC4Karnataka pic.twitter.com/CtdLHESeqt
— Congress (@INCIndia) April 3, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'असल में चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ भाजपा-आरएसएस है जो देश को बांटने की काम करती है जबकि दूसरी कांग्रेस है जो सभी को साथ लेकर चलने और भाईचारे में भरोसा रखती है। हमारा देश विविधताओं से भरा देश है जो प्यार और शांति से चलता है।'