कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतंत्र और भारत के संविधान को नष्ट कर रही है।
कांग्रेस महासचिव विनीत पुनिया द्वारा यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डरा-धमकाकर विपक्ष की आवाज को ‘कुचलने’ का प्रयास कर रही है।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस सप्ताह और हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने का जिक्र किया।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश में चुनाव जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खत्म करने की निरंतर कोशिश की जा रही है जबकि निर्वाचन आयोग जैसे संवैधानिक निकायों की स्वायत्तता ‘‘घटाई’’ जा रही है।