दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश को संबोधित करते वक्त पीएम मोदी जी का चेहरा आपने देखा होगा। पीएम मोदी के चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई दे रही थी। उन्हें डर है कि अब उनका सत्ता से जाने का समय आ गया है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के अपने वादे को फिर से दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ‘न्याय’ की बात की और नरेंद्र मोदी का चेहरा बदल गया है। उन्होंने कहा कि हमने एक ऐतिहासिक फैसला किया है। मोदी जी ने जो ‘अन्याय’ किया है, उसके बदले कांग्रेस पार्टी ‘न्याय’ करने जा रही है।
'एक व्यक्ति के हाथ में हैं सारी शक्तियां'
राहुल गाधी ने कहा कि हम आपसे कभी झूठ नहीं बोलेंगे। मोदी जी ने 15 लाख रुपये का वादा किया था। उन्होंने झूठ बोला था। हम देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को अगले पांच साल में तीन लाख 60 हजार रुपये देंगे। उन्होंने कहा, 'भाजपा में सारी शक्तियां एक व्यक्ति के हाथ में है। मोदी सरकार ने पिछड़ी जाति के लोगों से अन्याय किया, हम न्याय दिलाएंगे। हम ‘मेक इन इंडिया’ चाहते हैं, ‘मेक इन अंबानी’ नहीं चाहते।'
'युवाओं को रोजगार का मौका नहीं'
रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, 'देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। देश का ओबीसी वर्ग रोजगार पैदा कर सकता है। क्योंकि आप छोटे-छोटे व्यवसाय चलाते हो। उनसे रोजगार पैदा होते हैं। अगर कोई युवा रोजगार शुरू करना चाहता है तो पीएम मोदी एक रुपया नहीं देते, लेकिन अगर कोई बड़ा व्यक्ति और बड़ा व्यापारी पैसा मांगता है तो उसे दे दिया जाता है।'
उन्होंने कहा, 'लोग सिर्फ परमिशन ना मिलने के कारण नया कारोबार नहीं शुरू कर पाते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए कई परमिशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन हमने तय किया है कि लोग बिजनेस शुरू करें और परमिशन तीन साल बाद लें।'
'दलित, वंचित और शोषितों को देंगे जगह'
उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में हमारी पार्टी में ओबीसी के और ज्यादा लोग दिखाई देंगे। हमने फैसला लिया है कि हम दलित, वंचित, शोषित लोगों को ज्यादा से ज्यादा जगह देंगे।' राफेल सौदे का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी फ्रांस गए और राफेल डील को बदल दिया। 516 करोड़ का विमान 1600 करोड़ रुपये में मोदी सरकार ने खरीद लिया।'