Advertisement

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोले राहुल, पीएम मोदी ने दी थी 'हॉर्स ट्रेडिंग' की खुली छूट

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद राहुल गांधी ने कहा, पैसा और ताकत ही सब कुछ नहीं है। मुझे...
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोले राहुल, पीएम मोदी ने दी थी 'हॉर्स ट्रेडिंग' की खुली छूट

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद राहुल गांधी ने कहा, पैसा और ताकत ही सब कुछ नहीं है। मुझे गर्व है कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री, भाजपा के अध्यक्ष और हत्यारोपी अमित शाह को दिखा दिया कि वे लोकतंत्र को खरीद नहीं सकते हैं।' साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने 'हॉर्स ट्रेडिंग' की खुली छूट दे रखी थी।

मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, भारत में ताकत और पैसा ही सबकुछ नहीं है। मुझे उम्मीद है कि भाजपा और आरएसएस ने कर्नाटक से सबक सीखा होगा। मीडिया के सामने खुलेआम भाजपा ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की। भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है तथा कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है।

 

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने टेलीविजन पर देखा कि कर्नाटक विधानसभा में राष्ट्रगान बजने से पहले ही भाजपा के विधायक उठकर चले गए। ये उनका स्वभाव है कि वे हिंदुस्तान के किसी भी संस्थान की इज्जत नहीं करते हैं।

एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि पीएम देश से बड़े नहीं हैं, न ही वे सुप्रीम कोर्ट से बड़े हैं। विपक्ष अपने सहयोग से भाजपा को हराएगा। उन्होंने कहा कि पूरी सत्ता, पीएम और आरएसएस के द्वारा कंट्रोल की जा रही है। देश भर में लगातार हमला हो रहा है। भाजपा और आरएसएस को हम रोकेंगे, देश की जनता और कर्नाटक की जनता की रक्षा की।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। लंच के बाद जब दोबारा कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा को संबोधित किया। उन्होंने एक भावुक भाषण दिया।

उन्होंने कहा, मैं बीते 2 सालों से पूरे राज्य में घूम रहा हूं और इस दौरान में लोगों का दर्द उनके चेहरों पर महसूस किया। मैं लोगों का प्यार और स्नेह भूल नहीं सकता। कर्नाटक की जनता ने हमें 104 सीटें सौंपी हैं। जनता का जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के लिए नहीं था।

येदियुरप्पा ने कहा, अगर लोगों ने हमें 104 की बजाए 113 सीटें दी होतीं तो राज्य को स्वर्ग बना देते। अंतिम सांस तक किसानों के लिये लड़ता रहूंगा। लोकसभा चुनाव में हम 28 में से 28 सीटें जीतेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad